Movie prime

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन

 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को निधन हो गया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी काफी समय से बीमार चल रहे थे. वहीं उन्हें निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते रायबरेली से लखनऊ लाया गया था. उन्होंने लखनऊ के डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में 93 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली.

मौलाना राबे हसनी नदवी की फाइल फोटो.

मौलाना राबे हसनी नदवी को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता था. धार्मिक मामलों को लेकर वो समाज के लोगों को अक्सर नसीहत देते रहते थे. एक बैठक में उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा था कि मुसलमानों ने इस्लाम धर्म को नमाज तक ही सीमित कर दिया और सामाजिक मामलों की उपेक्षा की जा रही है. उनका जन्म 1 अक्टूबर 1929 को हुआ था. उनका घराना एक इल्मी घराना तसुव्वर किया जाता है. उनके मामू- मौलाना अली मियां नदवी- दुनिया के एक बहुत बड़े इस्लाम के स्कॉलर थे. सऊदी अरब ने उन्हें सबसे बड़े इस्लामी अवॉर्ड से नवाजा था. वे लखनऊ स्थित धार्मिक शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र- नदवतुल उलेमा के अध्यक्ष भी थे. 

मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदवी का निधन