Movie prime

छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों ढेर कर दिया है। सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये हैं। बीजापुर एसपी जीतेन्द्र यादव और बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटनास्थल से 2 महिला और 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। 

बताते चलें कि, बीजापुर में हुए नक्सली हमले में मारे गए 6 नक्सलियों में से 4 की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 10 का डिप्टी कमांडर नागेश, उसकी पत्नी सोनी, ACM सदस्य गंगी और प्लाटून नम्बर 10 का सदस्य आयतु की पहचान कर ली गई है। 

News Hub