उत्तरकाशी में पांच बार भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5
Sun, 5 Mar 2023

उत्तरकाशी में शनिवार देर रात पांच बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई है. भूकंप के चलते अभी तक किसी नुकसान की बात सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके देर रात 12.45 बजे आए. इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था.
आपको बता दें कि भूकंप के झटके को महसूस होने के बाद से उत्तरकाशी में लोग दहशत में हैं. लोग घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय लोग के अनुसार रात 12:39 बजे से 1:15 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए. पहला झटका रात 12:39, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया. वहीं दूसरी तरफ भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पुलिस के माध्यम से शहर भर में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.