Movie prime

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कल दिल्ली के सभी विभागों की संयुक्त बैठक

 

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर मंगलवार को दिल्ली के सभी विभागों की संयुक्त बैठक होने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सभी विभागों की मंगलवार को संयुक्त बैठक होने वाली है. इस बैठक का मुख्य कारण पराली जलाना है. उन्होंने बताया कि रविवार को लगभग 400 स्थानों पर पराली जलाने की सूचना मिली थी. इसे प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है. 

आपको बता दे कि दिल्ली में प्रदूषण से अभी तक राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि दीवाली के बाद जिस तरह वायु गुणवत्ता गंभीर हो गई थी, उसमें काफी सुधार हुआ है और इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक इस समय 380 पर है, जिसे बहुत खराब माना जाता है. पिछले दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों में लगभग 400 से ऊपर चला गया था. पीएम2.5 में भी कमी आई है और इस समय 310.18 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है.