Movie prime

दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब केजरीवाल से भी होगी पूछताछ, सीबीआई ने 16 अप्रैल को बुलाया

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है. सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया है कि सीबीआई की पूछताछ में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. 

Arvind Kejriwal to be Questioned by CBI on April 16 in Delhi Liquor Policy  Case

जानकारी के अनुसार केजीरवाल को सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल में मनीष सिसोदिया से ईडी ने पूछताछ की थी और ईडी ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण फिलहाल सिसोदिया जेल में बंद हैं.

Manish Sisodia Cbi Enquiry:सबूत हैं तो अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए  सिसोदिया, कांग्रेस को दिख रही साजिश - Congress: If There Is Evidence, Why  Has Sisodia Not Been Arrested Yet -