Movie prime

कोलकाता : एयर इंडिया और इंडिगो विमान में हुई टक्कर, पंख का हिस्सा टूटा, DGCA ने इंडिगो के दोनों पायलटों को हटाया

कोलकाता एयरपोर्ट पर आज रनवे पर खड़े एयर इंडिया विमान से इंडिगो के विमान की टक्कर हो गयी। इस दौरान दोनों विमानों को नुकसान पहुंचा है और  एयर इंडिया विमान के पंख का एक हिस्सा भी टूटकर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही इंडिगो के पायलट और को-पायलट दोनों को ऑफ ड्यूटी कर दिया गया।

एयर इंडिया का विमान चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाला था
DGCA के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना इंडिगो की ए320 वीटी-आईएसएस फ्लाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस 737 वीटी-टीजीजी के बीच की है। एयर इंडिया का विमान चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाला था और वह रन वे पर आने का इंतजार कर रहा था। तभी इंडिगो की फ्लाइट रनवे से आकर एयर इंडिया के विमान ये टकरा गई। जिससे पंख को नुकसान पहुंचा। अधिकारी ने कहा, हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इंडिगो एयरलाइंस के दोनों पायलटों को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है। जांच के दौरान ग्राउंड स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। दोनों उड़ानों को जांच के लिए रोक दिया गया है।