Movie prime

मोहन भागवत ने कहा- सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि पिछले 40 हजार साल से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कई बलिदान दिए हैं.  त्याग किया है, इसलिए हमारी संस्कृति आज भी जीवित है और हमारा देश फल फूल रहा है. 

zxc

आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 40 हजार साल पहले से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कई बलिदान दिए हैं. त्याग किया है. इसलिए हमारी संस्कृति आज भी जीवित है. हमारा देश फल-फूल रहा है. हम अपने पूर्वजों का अनुकरण करते हैं. लिहाजा हमारी निष्ठा भी उनके प्रति है. आगे मोहन भागवत ने कहा कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सरकार का रिमोट कंट्रोल बताता है, लेकिन ये बात कतई सच नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक विश्व शक्ति नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से महामारी के बाद विश्व गुरु बनने की क्षमता है. 

Read more at: https://newshaat.com/corona-updates/corona-updates-7-thousand-81-new-cases-in-the-last-24-hours/cid6056292.htm