Movie prime

नेशनल टॉप 5 न्यूज़

 

* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निषाद समाज की 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ'  रैली को संबोधित किया.  रैली को संबोधित करते हुए         अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

            https://newshaat.com/national-news/amit-shah-said-will-win-more-than-300-seats-in-up-assembly/cid6048324.htm

* एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का आज भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने शहीद         कैप्टन को सलामी  दी. वैसे बता दे तीनों सेनाओं- जल, थल और नभ के अधिकारियों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की

          https://newshaat.com/national-news/varun-singh-cremated-today-with-military-honors/cid6047251.htm

* उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में दावा किया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं गई है. गुरुवार को विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ऑक्सीजन की कमी से मौतों की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में सरकार ने ये बात कही है

   https://newshaat.com/national-news/not-a-single-death-due-to-lack-of-oxygen/cid6046719.htm

* देश में महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. दूसरी तरफ महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी हैं. बर्क ने कहा कि इससे आवारगी का मौका मिलेगा

        https://newshaat.com/national-news/on-increasing-the-age-of-marriage-of-women-from-18-to-21/cid6046080.htm

* भारत में ओमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए संक्रमित मिले हैं. ओमिक्रॉन के नए मामले मिलने से अब देश में ओमीक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 97 हो गए हैं. ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है

    https://newshaat.com/national-news/the-danger-of-omicron-is-increasing-the-total-cases-in-the/cid6045809.htm