नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसदों और नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें
दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैर कानूनी ढंग से भर्ती करना और जो पैसे जनता की भलाई के लिए थे, उनका गबन करने के आरोप में आज ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया जिसको लेकर भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया एवं बांसुरी स्वराज, नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने ईडी के इस कदम का स्वागत किया है।
योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद सभी भ्रष्ट हैं और जब ये जांच के दायरे में आते हैं तो चिल्लाना शुरू कर देते हैं। कुछ ऐसा ही काम अमानतुल्लाह खान कर रहे हैं। जांच एजेंसी आज इन्हें गिरफ्तार करके ले गई है तो शोर मचाना शुरू कर रहे हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता आदतन अपराधी है और इन्हें शोर मचाने की आदत है।
नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कई संगिन आरोप है जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो अवैध तरीके से नौकरियों में भर्ती किया और समाज और जनकल्याण के लिए लगने वाले पैसो का दुरुपयोग किया जिसकी जांच सी.बी.आई. कर रही थी और आज जो ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है वह एक कानूनी प्रक्रिया है लेकिन आम आदमी पार्टी की यह पुरानी आदत है कि वह प्रचार प्रसार और भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है और लोगों के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून के दायरे के बाहर नहीं है और इसीलिए अमानतुल्लाह खान की जवाबदेही बनती है कि आखिर उन्होंने वक्फ बोर्ड को लूटने का काम क्यों किया।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रुपए इकट्ठे किए और 162 गैरकानूनी भर्ती करने का काम किया। इतना ही नहीं जब वे वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो बोर्ड के ही चार सदस्यों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन बेहद अफसोस है कि खुद आम आदमी पार्टी के लोग उन्हें बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान पहले भी 11 दिन जेल में रह चुके हैं लेकिन अभी भी उनकी आदत नहीं सुधरी है और आम आदमी पार्टी से मैं सिर्फ इतना ही पूछना चाहता हूं कि ऐसे गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को वह आखिर किस मजबूरी में पनाह दे रही है।
मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "जो बोयेगा वही काटेगा"। काश अमानतुल्लाह खान ने यह बाद याद रखी होती। उन्होंने सवाल किया कि फतेहपुरी मस्जिद का वक्फ बोर्ड भवन का नगर निगम स्कूल किसने खाली कर बेच खाया यह दिल्ली की जनता अमानतुल्लाह खान से पूछ रही है।