Movie prime

सीमेंट कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने वडराज सीमेंट लिमिटेड का किया अधिग्रहण, NCLT से मिली मंजूरी

 

सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण न्यूवोको की सहायक कंपनी वान्या कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर किया गया है। कंपनी ने वीसीएल के संयंत्रों के संचालन में सुधार और संपत्तियों के नवीनीकरण के लिए 15 महीनों में चरणबद्ध निवेश की योजना बनाई है। वित्त वर्ष 2027 की तीसरी तिमाही तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है। हालांकि यह नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मंजूरी पर निर्भर है। इस अधिग्रहण के साथ न्यूवोको की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 31 एमएमटीपीए तक बढ़ जाएगी। 

इस लेनदेन के साथ नुवोको की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 3.1 करोड़ टन प्रति वर्ष तक हो जाएगी। इससे घरेलू सीमेंट उद्योग में नुवोको की स्थिति को मजबूती मिलेगी। 

नुवोको विस्टास कॉर्प के प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णस्वामी ने कहा, ‘यह सौदा भारतीय सीमेंट उद्योग में पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करता है और हमारे बाजार प्रभुत्व को बढ़ाता है।’ पिछले साल फरवरी में एनसीएलटी ने वडराज सीमेंट लिमिटेड की दिवाला कार्यवाही को मंजूरी दी थी। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 87.45 करोड़ रुपये से अधिक की चूक पर कंपनी के खिलाफ दिवाला याचिका दायर की।