दिल्ली से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने केबिन क्रू के साथ मारपीट, वापस दिल्ली लौटा विमान

दिल्ली से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-111 में एक यात्री ने हंगामा मचा दिया. उस यात्री ने केबिन क्रू के साथ मारपीट भी की. यात्री की इस हरकत के बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली में लैंड कराना पड़ा. फ्लाइट लैंड होने के बाद उस यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-111) ने सुबह 6.35 बजे दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यात्री और क्रू मेंबर के बीच विवाद हो गया है. जिसके बाद विमान को बीच रास्ते से वापस दिल्ली आने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहीं विमान के वापस दिल्ली पहुंचने के बाद क्रू मेंबर ने एयरपोर्ट पुलिस से उस यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की ओर से यात्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया गया है.
वैसे इस घटना को लेकर एअर इंडिया ने कहा है कि मौखिक और लिखित चेतावनियां देने के बाद भी यात्री के व्यवहार में बदलाव नहीं आया. उसने केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक नुकसान भी पहुंचाया. इसके बाद पायलट ने दिल्ली लौटने का फैसला लिया. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं. लंदन की उड़ान के समय में आज बदलाव किया गया है.