Movie prime

अखिलेश के 'चिलमजीवियों' वाले बयान पर भड़की संत समिति, कहा- तुरंत मांगे माफ़ी

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को गाजीपुर से विजय रथयात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ किया. वहीं रथ लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते ही अखिलेश ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला. अखिलेश यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के 'चिलमजीवियों' को चुनाव में जनता पैदल कर देगी.

वहीं अखिलेश यादव के इस बयान के बाद भारतीय संत समिति काफी नारज हो गई हैं और उन लोगों ने अखिलेश यादव के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए बिना देर किये संत समाज से क्षमा मांगने को कहा है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री, स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा, 'अखिलेश यादव के इस अनर्गल बयान से आक्रोशित देश भर से सभी संतों ने समवेत स्वर में सभी ऐसे नेताओं को, जो लगातार सनातन धर्म, भगवा व संतों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, चेताते हैं कि अपनी ओछी राजनीति में संतों को न घसीटें, अन्यथा सनातनियों के जन आक्रोश के रूप में दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे.'