Movie prime

पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगा बैन सुप्रीम कोर्ट ने हटाया

 

फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अब आप पश्चिम बंगाल में भी देख सकते है. जी हां पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए इस फिल्म पर लगा बैन हटा दिया है. CJI ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में लगी फिल्म के बैन पर रोक लगाते है. इस रोक का कोई पुख्ता आधार नज़र नहीं आ रहा है. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर लगे बैन को हटा दिया.  

West Bengal becomes first state to ban 'The Kerala Story'

आपको बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के अपने यहां के थिएटर्स पर चलाने से इंकार कर फिल्म पर बैन पर लगा दिया था. इस मामले में अब फैसला फिल्ममेकर्स के पक्ष में गया है और बंगाल के लोग फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बहुत जल्द सिनेमाघरों में जाकर देख सकेंगे. 

गुरुवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगी बैन के मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि समाज में सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए कानून का ऐसा इस्तेमाल करना गलत है. अगर ऐसा होता रहा तो आने वाले समय में ऐसे कंटेंट की फिल्में विचारधारा ना मिलने के चलते रिलीज नहीं हो पाएंगी और सामाजिक माहौल भी बिगड़ सकता है. कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान में लेते हुए यह भी कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था कायम करना सर्वप्रथम कर्तव्य है.

Supreme Court of India : fair or biased - iPleaders