Movie prime

मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, अब तक 17 की मौत, PM मोदी ने जताया दुःख

 

मिजोरम में आज एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गई. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने का प्रयास जारी हैं. 

मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से 17 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

मिजोरम के जिस रेल ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पर मजदूर काम कर रहे थे. उस पुल की ऊंचाई 104 मीटर है. यह ब्रिज दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊंचा है. इस ब्रिज से रेलवे ट्रैफिक चालू होने के बाद मिजोरम देश के विशाल रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा. वैसे इस हादसे पर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने  दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Taking concrete steps to strengthen internal security in Mizoram: CM  Zoramthanga

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुःख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  'जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू. बचाव अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

PM Modi welcomes newly inducted school teachers in Madhya Pradesh - Times  of India