तेलंगाना कांग्रेस कार्यालय के बाहर अनोखा विरोध प्रदर्शन, भेड़-बकरियों के साथ पहुंचे चरवाहे, मांग रहे मंत्रिमंडल में जगह

तेलंगाना में चरवाहा कल्याण संघ ने यादव और कुरुमा समुदाय के हकों की आवाज उठाते हुए एक अनूठे विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। अपनी मांगों को लेकर चरवाहे भेड़-बकरियों से भरा ट्रक लेकर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय गांधी भवन जा पहुंचे, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। यह विरोध प्रदर्शन कल्याण संघ के प्रमुख श्रीहरि यादव के नेतृत्व में हुआ। उनका कहना था कि जब तक वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ से नहीं मिलते, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि आमतौर पर सत्ताधारी दलों के कार्यालयों के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम होते हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना अनुमति के गांधी भवन परिसर में ट्रक के प्रवेश ने कई कांग्रेस नेताओं को नाराज कर दिया। पार्टी नेताओं का कहना है कि यदि इसी तरह कोई असामाजिक तत्व परिसर में घुस आए तो गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रदर्शन के दौरान चरवाहा समुदाय के लोग अपने मवेशियों के साथ तख्तियां लेकर पहुंचे और यादव एवं कुरुमा समाज से संबंधित विधायकों को राज्य कैबिनेट में जगह देने की मांग की।

संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से इन समुदायों की उपेक्षा करती आ रही है। यह प्रदर्शन विशेष रूप से अलैर से विधायक बीरला इलैया को मंत्री पद देने की मांग को लेकर किया गया। प्रदर्शन ऐसे समय किया गया जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रभारी मीनाक्षी नटराजन गांधी भवन के दौरे पर थीं और महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले रही थीं।
इस अप्रत्याशित प्रदर्शन के कारण गांधी भवन के बाहर पुलिस की भारी तैनाती करनी पड़ी। कांग्रेस नेता कार्यालय परिसर में घूम रही भेड़-बकरियों को देखकर हैरान रह गए और सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। बिना अनुमति इस तरह का प्रदर्शन कांग्रेस के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर गया है।