Movie prime

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

 

गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया है. बता दें शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे गोरखपुर के हरिओम नगर स्थित आवास पर ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल ने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बनारस में गंगा तट पर होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल (90) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उनके पुत्र देवी दयाल अग्रवाल से बात कर सांत्वना दी.

Geeta Press Gorakhpur Trustee Baijnath Agarwal Die Today Cm Yogi Tributes  Her | Baijnath Agarwal Death: गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल  का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

आपको बता दें कि शोक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा. वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे. बैजनाथ के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।' सीएम ने परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाया है. बता दें कि बैद्य नाथ अग्रवाल समाजसेवी भी रहे हैं. गीता प्रेस के माध्यम से उनका धार्मिक एवं सामाजिक जुड़ाव भी रहा है.

बता दें हाल ही में गीता प्रेस ने अपना शताब्दी वर्ष मनाया था. भारत सरकार ने गीता प्रेस गोरखपुर का चयन साल 2021 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए किया था. हालांकि, गीता प्रेस ट्रस्ट ने सम्मान तो स्वीकार कर लिया, लेकिन पुरस्कार के रूप में मिलने वाली एक करोड़ रुपये की राशि लेने से इनकार कर दिया था.