वाराणसी हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

देश की राजधानी दिल्ली में इस समय जी 20 समिट चल रहा तो दूसरी तरफ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एयरपोर्ट अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि धमकी मिलने के बाद आनन फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी. इसके बाद पुलिस कॉल ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
बता दें कि हवाई अड्डे पर अज्ञात नंबर से फोन आया था और धमकी दी गई थी कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा. इतना ही नहीं फोन करने वाले ने खुद का नाम अशोक बताया था. धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया. बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा कॉल शुक्रवार की शाम को किया गया था. एयरपोर्ट ऑफिसर ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर पूरे एयरपोर्ट की CISF ने सघन जांच शुरू कर दी.
इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सर्विलांस की मदद से पता चला कि धमकी भरा कॉल भदोही इलाके से किया गया था. उस जगह को ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस भदोही पहुंची. इसके बाद सर्विलांस के जरिए पता चला कि फोन अशोक प्रजापति (उम्र- 25) के घर से किया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया.