विशाखापत्तनम : योग दिवस पर पीएम मोदी ने किया जनसामूहिक योग, कहा – वैश्विक सौहार्द का माध्यम है योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित भव्य योग समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने लगभग तीन लाख प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि योग आज पूरी दुनिया में शांति और स्वास्थ्य का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि योग न केवल भारत में, बल्कि विश्व के हर कोने में लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है।
पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियाँ हों, हिमालय की ऊँचाइयाँ या फिर अथाह समुद्र – हर जगह एक ही स्वर गूंज रहा है कि "योग सभी के लिए है"। उन्होंने यह भी कहा कि योग की वैश्विक मान्यता केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह मानवता की भलाई के लिए साझा संकल्प और सहयोग का प्रतीक है।

योग के इस महापर्व में भागीदारी कर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर योग के सार्वभौमिक महत्व और इसके सामाजिक एवं मानसिक लाभों को रेखांकित किया।