Movie prime

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का लगातार बढ़ रहा कहर, कुल मामला हुआ 140

 

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को कानपुर में 3 और लखनऊ में 2 नए मरीज जीका पॉजिटिव मिले हैं. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास विफल नजर आ रहे हैं। नए मामलों के बाद UP में कुल जीका संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है. वैसे राहत की बात यह है कि कानपुर में मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. लखनऊ में अब तक 5, कानपुर में 134, उन्नाव में 1 मरीज जीका पॉजिटिव मिले हैं. 

cvl

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को तीन और लखनऊ में दो नए मरीज मिले. वहीं अब तक राज्य में कुल 140 मरीज मिल चुके हैं. राज्य में जीका वायरस के सबसे ज्यादा 133 मरीज कानपुर में हैं. वहीं पांच मरीज लखनऊ में हैं और एक-एक मरीज उन्नाव और कन्नौज के हैं. फिलहाल इन चारों जिलों में जीका वायरस से पीड़ित मरीजों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही मरीजों के लिए अस्पतालों में 10-10 बेड की व्यवस्था की गई है.