Movie prime

चुनाव आयोग ने गलत बयानबाजी करने को लेकर प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल को जारी किया नोटिस

 

चुनाव आयोग ने मंगलवार (14 नवंबर) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर गलत बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.   

Poll Panel Notice To Priyanka Gandhi, Arvind Kejriwal Over Remarks On PM

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 8 नवंबर को अपने X अकाउंट पर PM और गौतम अडाणी को लेकर वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी. इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को आप ने मोदी और अडाणी की फोटो पोस्ट की और आरोप लगाया कि पीएम, उद्योगपति के लिए काम करते हैं, लोगों के लिए नहीं। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मध्य प्रदेश में PM मोदी को लेकर झूठे और असत्यापित बयान दिए. इसी को लेकर भाजपा ने 10 नवंबर को प्रियंका और केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. आयोग ने 16 नवंबर को रात 8 बजे तक दोनों नेताओं को जवाब देने के लिए कहा है.