Movie prime

"अग्निवीर योजना" भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी: अश्विनी चौबे

 

केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अग्निवीर योजना को अनुपम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करेगा। मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी.

Ashwini Kumar Choubey takes charge as Minister of State for environment |  Deccan Herald

 

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि इस योजना के तहत देश का युवा वर्ग चार साल के लिए सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकेंगे। इसके साथ उन्हें नौकरी छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज का लाभ मिलेगा और युवाओं को अग्निवीर का ख़िताब देकर गौरवान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सशक्त भारत के निर्माण में सक्षम बनाने में सहायक होगा. इस योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसमें युवाओं पर विशेष जोर दिया गया है. साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने सभी सरकारी विभागों में अगले 1.5 साल में 10 लाख नौजवानों की भर्ती करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवाओं में विश्वास और उत्साह बढ़ायेगा.