Movie prime

दिल्ली दौरे से पहले CM नीतीश की लालू से मुलाकात, कहा- हमलोगों की आपस में राय एक ही रहती है

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. उससे ठीक पहले वह राबड़ी आवास पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात आरजेडी चीफ लालू यादव से हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वैसे जानकार बताते है कि लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व विपक्ष की एकता को मजबूत करने का गुरु मंत्र दिया है. वहीं दूसरी तरफ लालू से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि हमलोगों की आपस में राय एक ही रहती है. इसलिए बातचीत होती रहनी चाहिए. दिल्ली से लौटकर जब आएंगे तब पत्रकारों से विस्तार से बात करेंगे.

Thumbnail image

मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है और दिल्ली में एक के बाद एक विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. लालू यादव से ऐसे ही आपस में बातचीत कर रहे थे. दिल्ली से लौटकर जब आएंगे तब आपलोगों से बात करेंगे. हमलोगों की आपस में राय एक ही है. उन्हीं सब चीजों को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. वैसे खबर ये है कि विपक्षी नेताओं से अगले 3 दिनों तक नीतीश दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं. लेकिन दिल्ली रवाना होने से पहले लालू से नीतीश की मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है.