Movie prime

बिहार में बंद हो सकती है CBI की एंट्री, शिवानंद तिवारी ने कहा- केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ कर रही

 

बिहार में बीते दिनों राजद के कई नेताओं के ऊपर सीबीआई की छापेमारी हुई थी. जिसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला भी बोला था. तेजस्वी बार बार बीजेपी पर हमला बोलती रही कि बीजेपी अपने जमाईयों के जरिए आरजेडी नेताओं को डराना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है. कुछ दिनों में बिहार के अंदर सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सहमति भी बन चुकी है.

Bihar election verdict too big to ignore delivery: Shivanand Tiwari -  Assembly Elections 2015 News

इतना ही नहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी बिहार में सीबीआई जांच की अनुमति देने से पहले सोच विचार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ कर रही है. उसे देखते हुए बिहार सरकार को एजेंसी को जांच की मंजूरी वापस ले लेनी चाहिए. इतना ही नहीं आगे शिवानंद तिवारी ने कहा कि इसके अलावा बिहार सरकार को अदालत का रुख भी करना चाहिए. वहां उसे इस बात को उठाना चाहिए कि कैसे सीबीआई का इस्तेमाल केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौर में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.

Lalu Yadav close leader Shivanand Tiwari is on the way of congress on  sedition law reminded Indira Gandhi regime - लालू यादव की पार्टी बोली-  कांग्रेस के रास्‍ते पर चल रही है