Movie prime

नुपूर शर्मा को लेकर हो रही हिंसा पर बोले CM नीतीश, अगर उनपर एक्शन हो गया तो फिर ये....

 

भाजपा से निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में हंगामा देखने को मिल रहा है. वहीं आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नुपूर शर्मा के उस बयान जिस पर हंगामा हो रहा उसपर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, अगर भाजपा ने एक्शन ले लिया है और एफ आई आर भी दर्ज हो गई तो फिर हंगामे की जरूरत क्या. 

How Can Anyone Change History?" Nitish Kumar Scoffs At Amit Shah Remark

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, नूपुर शर्मा पर बीजेपी ने एक्शन ले लिया है. उसपर एफ आई आर भी दर्ज हो गया है. उसके बाद भी अगर इस तरह की कोई घटनाएं हो रही है तो इसपर ध्यान देने की जरूरत है. मुझे तो लगता है कि कुछ लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं. जरूरी नहीं है कि स्वभाविक रूप से हो. आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भी इस मामले को लेकर कुछ जगहों पर प्रदर्शन हुआ. हमने तो उसी दिन अपने अधिकारियों को बुलाकर स्थिति शांत करने को कहा. फ़िलहाल बिहार में ऐसा माहौल नहीं है. किसी तरह के विवाद का माहौल नहीं है. यहां का प्रशासन और पुलिस काफी सक्रीय है.

Nitish Kumar Backs BJP Post Bypoll Debacle; Says Results 'not Of Much  Importance'