Movie prime

बेगूसराय घटना पर चिराग पासवान हुए आग बबूला, कहा- जब राज्य संभल नही रहा है तो नीतीश कुमार इस्तीफा क्यों नहीं दे देते

 

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 11 लोगों को गोली लगी. इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. वहीं अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है. 

Government Asks LJP Leader Chirag Paswan To Vacate Bungalow Allotted To His  Late Father Ram Vilas Paswan | Chirag Paswan To Vacate Bungalow Allotted To  Father Ram Vilas Paswan, Govt Issued Notice

चिराग पासवान ने कहा कि जब बिहार संभल नही रहा है तो नीतीश कुमार इस्तीफा क्यों नही दे देते हैं. नीतीश कुमार को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है. आगे उन्होंने कहा कि, बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है क्या यही नीतीश कुमार का जनता राज है? चिराग ने घटना में हुई मौत का जिम्मेदार नीतीश कुमार को बताया है. 

Nitish move driven by desire to run for PM in 2024: Chirag Paswan | India  News,The Indian Express

वैसे इस घटना को लेकर इससे पहले अश्विनी कुमार चौबे ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है कि महिलाएं डरी हुई हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश बाबू सत्ता के मोह में बिहार की जनता को जंगलराज में धकेल दिया है. नीतीश बाबू क्या यहीं सुशासन हैं.  जिस तरह से राज्य में आपराधिक घटना बढ़ गई हैं. उससे अच्छा है कि आपको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Bihar Politics: Ashwini Kumar Choubey Big Statement- Attack On Narendra  Modi When Nitish Kumar Is Silent Ann | Bihar Politics: अश्विनी कुमार चौबे  का बड़ा बयान- नीतीश कुमार जब मौन रहते हैं