दिल्ली में चिराग ने अमित शाह से की मुलाकात, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. चिराग ने अमित शाह से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागने की मांग की है. चिराग ने अमित शाह को एक पत्र के जरिए बिहार में चल रही घटनायों पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा है. इतना ही नहीं चिराग ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
अमित शाह को दिए पत्र में चिराग पासवान ने लिखा है कि बिहार में उत्पन्न अराजक स्थिति से लोग भयभीत हैं. एक और जहां लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक संरक्षण में बेची जा रही जहरीली शराब से हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इन घटनाओं से बिहार में चीख-पुकार मच गई है और राज्य सरकार निश्चित होकर मूकदर्शक भूमिका में है. चिराग पासवान ने अमित शाह से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने हेतु अनुशंसा का अनुरोध भी किया.