शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का हमला, कहा-केंद्र सरकार CBI, ED और IT को कुत्तों की तरह पीछे लगा देते है
Aug 27, 2022, 15:29 IST

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि, भारत सरकार के तीन जमाई आईटी, ईडी और सीबीआई हैं. इतना ही नहीं ये तीनों एजेंसी को केंद्र सरकार के लिए काम करने वाली एजेंसी करार दिया. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि कुत्तों की तरह इन एजेंसी को पीछे लगा देती हैं.
प्रो चंद्रशेखर मधेपुरा जाने के दौरान झंझारपुर पहुंचे थे. यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. चंद्रेशेखर ने इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के तीन जमाई ईडी आईटी और सीबीआई हैं. इनको कुत्तों की तरह हुला (पीछे लगा देना) देते हैं.