जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल गिरफ्तार

जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल गिरफ्तार हो गया है. आशीष मंडल पर भागलपुर में जमीन विवाद में फायरिंग करने का आरोप है. बीते दिन भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई थी. जमीन विवाद को लेकर हुई इस गोलीबारी में जदयू विधायक गोपाल मंडल और उनके पुत्र समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आशीष मंडल के खिलाफ वारंट था. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी.
जानकारी के अनुसार आशीष मंडल को भागलपुर ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वैसे कुछ दिन पहले आशीष मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में आशीष मंडल कहते नजर आ रहे हैं कि मैं आशीष मंडल और मेरे पिता गोपाल मंडल किसी से भी नहीं डरते हैं. बरारी गोलीकांड मामले में आरोपित विधायक गोपाल मंडल का पुत्र आशीष मंडल खुलेआम घूम रहा है. 'द बिग डैडी रेस्टोरेंट" में रविवार को आयोजित क्रिसमस पार्टी के दौरान वारंटी आशीष मंडल ने भाषण देते हुए कहा कि मेरी मां सविता देवी मेयर पद पर खड़ी हुई हैं. उनका सारा काम हम ही देख रहे हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार करें.