Movie prime

लालू प्रसाद ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार से तोड़ा रिश्ता, राजद की राष्ट्रीय टीम से हिना शहाब की छुट्टी

Report: Kamlakant Pandey
 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इलाज के लिए सिंगापुर जाने से सप्ताह पहले पार्टी की कमेटी का गठन बीते 15 नवम्बर को कर दिया था. लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी थी. सिर्फ ऊपरी स्तर पर चर्चाओं के बीच कमेटी की बात चल रही थी. MY समीकरण वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में 29 पदाधिकारियों में मात्र तीन मुस्लिम हैं, इसमें भी बिहार के दो और एक बिहार के बाहर के बाहर से है. 

Lalu Yadav RJD will leave for Singapore next week kidney transplant in  December - आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इसी हफ्ते जाएंगे सिंगापुर, दिसंबर में  होगा किडनी ट्रांसप्लांट

वैसे इस टीम में हिना शहाब का नाम कहीं नहीं है, पहली बार शहाबुद्दीन परिवार राजद टीम से नदारद है. इसमें दस के क़रीब यादव जाति से पदाधिकारी बनाये गये हैं. लेकिन हिना शहाब को आमंत्रित सदस्य में भी नहीं रखा गया है, जबकि अपराध के रास्ते राजनीति में आये दानापुर के विधायक रीतलाल यादव को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. कहा जा रहा है कि मुसलमानों में कई गुमनाम की भी राजद में अहमियत बढ़ी है. 

Hena Shahab Wife Of Shahabuddin Siwan Did Not Win Any Election Till Now  Know The Reason Ann | Hena Shahab News: दो बार MLA, 4 बार MP रहे शहाबुद्दीन  की पत्नी हिना