Movie prime

आज शाम लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर होंगे रवाना

 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज शुक्रवार की शाम दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है. जानकारी के अनुसार लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी सिंगापुर जाएंगी. सिंगापुर में रह रहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्या उनको किडनी डोनेट करेंगी.

Lalu Yadav Kidney Transplant daughter Rohini Acharya will donate kidney to  father Lalu Yadav Tejashwi Yadav confirmed - Lalu Yadav Kidney Transplant:  पिता लालू को बेटी रोहिणी ही डोनेट करेंगी किडनी, तेजस्वी

आपको बता दें कि लालू यादव इससे पहले 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे, वहां उनकी जांच हुई और तय हुआ कि उनकी किडनी ट्रांसप्लांट अभी की जा सकती है. उसी समय बेटी रोहिणी आचार्या की भी जांच हुई थी.  लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों का ब्लड ग्रुप AB+ है. जांच के बाद रोहिणी ने पिता को एक किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है. रिपोर्ट्स की माने तो लालू यादव का 29 या 30 नवंबर को लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की जा सकती है. वहीं उस समय तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जा सकते है. 

Tejashwi Yadav Bio, Family, Qualification, Wife Name & Age - info Knocks