Movie prime

नीतीश कुमार अब हर सप्ताह पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे वन टू वन बातचीत

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में शामिल हुए. इस मौके पर विधिवत रूप से उमेश कुशवाहा को पुन: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई. वहीं इस दौरान नीतीश ने घोषणा करते हुए कहा कि, वे जल्द ही पार्टी दफ्तर में बैठना शुरू करेंगे. हर सप्ताह वे पार्टी कार्यालय में बैठेंगे और कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे. 

nitish kumar: 'AIUDF to be part of any Nitish Kumar-led anti-BJP front' -  The Economic Times

वैसे इस दौरान पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से अकेले में मिलें. ताकि कार्यकर्ता उन्हें सरकार से लेकर संगठन की बातें खुलकर बता सकें. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी.

Is it constitutional?", Bihar CM Nitish Kumar raises questions over JD(U)  MPs joining BJP in Manipur

वैसे इस दौरान मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चियों की शिक्षा के लिए हमलोगों ने लगातार काम किया है. इसके सुखद परिणाम सभी के सामने हैं. अल्पसंख्यक समाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों के काम के बदौलत ही 2010 में प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का वोट भारतीय जनता पार्टी को मिला.

Patna Diary: 'War of supremacy' ahead of Bihar cabinet meet- The New Indian  Express