Movie prime

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 12 एजेंडों पर लगी मुहर

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में कुल 12 एजेंडा पर मुहर लगी है. भागलपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए 5 अतिरिक्त शैक्षणिक पद (सह-प्राध्यापक दो एवं सहायक प्राध्यापक तीन) और गया इंजीनियरिंग कॉलेज एवं दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियिंग पाठ्यक्रम के लिए 2-2 अतिरिक्त पद यानी कुल 9 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

Nitish Kumar CM, Tejashwi Yadav deputy: List of probable names in  Mahagathbandhan cabinet | Latest News India - Hindustan Times


बिहार सरकार के सरकारी सेवकों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अवसरों की सीमा के संबंध में स्वीकृति दी गई है. पटना हाईकोर्ट की स्थापना में सचिव के 64 स्वीकृत पदों में से 10 पदों को उत्क्रमित करते हुए बेंच सेक्रेटरी संवर्ग के पुनर्गठन को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। गोपालगंज में पुलिस केंद्र के प्रस्तावित भवन निर्माण एंव आधारभूत संरचना के लिए 54 करोड़ 97 लाख 56 हजार रुपए की कैबिनेट ने स्वीकृति दी है.  विकास प्रबंधन संस्थान पर कुल संभावित अनुदान 98 करोड़ 45 लाख रुपए की नीतीश कैबिनेट से स्वीकृति दी गई है. पीएमसीएच परिसर में ग्रिड उपकेंद्र के लिए सरकार ने 2 अरब 55 करोड़ 89 लाख 71 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.

nitish kumar ne sarkari employees ko diya tohfa 15th august se pehle mil  sakta hai badha hua da - नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा,  15 अगस्त से पहले मिलेगा