Movie prime

बीजेपी नेता की हत्या पर सम्राट चौधरी ने कहा- महागठबंधन की सरकार जब से आई तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा

 

बिहार के कटिहार में सोमवार को जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को तेलता थाना क्षेत्र के तेलता हाई स्कूल के पास अंजाम दिया गया. वहीं अब इसको लेकर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इस घटना में पीएफआई की मुख्य भूमिका है. उन्होंने कहा कि, राज्य में जब से महागठबंधन की सरकार आई है तभी से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

BJP के मंत्री सम्राट चौधरी बोले- बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना काफी  मुश्किल – News18 हिंदी

सम्राट चौधरी ने बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की हत्या पर कहा कि, हत्या में संलिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी की जाए। इसके लिए उन्होंने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. चौधरी ने कहा है कि अगर अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो कटिहार में चक्का जाम कर जमकर विरोध करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि,  हत्या के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती गई है. अपराधी घटना को अंजाम देकर खुलेआम घूमते हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है. मृतक बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की बात करते हुए चौधरी ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन पार्टी को दिया है, लेकिन बिहार में सरकार बदलने के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई, जिसके कारण उनकी हत्या हो गई.

Bihar CM Nitish Kumar's chopper diverted to Gaya during drought survey |  Latest News India - Hindustan Times