Movie prime

बिहार की जनता जल्द नीतीश कुमार को गंगा जल पिलाने का करेगी काम: विजय कुमार सिन्हा

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 नवंबर को राजगीर में और 28 नवंबर को गया व बोधगया में गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया. बाढ़ के समय गंगा के पानी को पाइप लाइन के जरिए जलाश्यों में स्टोर कर घरों में जल आपूर्ति किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार की इस योजना पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार लोगों को लुभाने के लिए योजना तो अच्छा बनाते हैं लेकिन बाद में उस योजना की दुर्गति हो जाती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार की जनता नीतीश को गंगा जल पिलाने का काम करेगी.

Thumbnail image

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर घर का नल जल पूरी तरह से फेल हो गयी है. सरकार शुद्ध जल की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. लेकिन अब गंगा जल पिलाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंगा जल की जरूरत अंतिम समय में पड़ती है.आपकी सरकार का अंतिम दिन है. लोग गंगा जल देंगे. आपकी विदायी तय है. विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश ने अपनी विदायी खुद तय कर ली है. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद का विलय हो जाएगा. जदयू पार्टी ही नहीं रहेगी.

Bihar CM Nitish Kumar launches Ganga water scheme - THE NEW INDIAN