Movie prime

शिक्षकों की समस्याओं का होगा निदान, बस थोड़े धैर्य रखने की जरुरत: डॉ मदन मोहन झा

 

प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ, बिहार प्रदेश का पटना में सोमवार को प्रधान कार्यालय का उदघाट्न सह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.  जिसका उद्घाटन विधान परिषद में कांग्रेस के नेता सह पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा व विधायक मुकेश कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर डॉ मदन मोहन झा व मुकेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए महागठबंधन की सरकार पूर्व से वचनबद्ध है. उन्होंने शिक्षकों से थोड़ा समय देने की अपील की. वैसे शिक्षकों की समस्याओं पर कल्याण संघ द्वारा किए गए प्रयासों व पहल पर पूर्व से भी हमलोग गंभीरता से साथ देते आए है और आगे भी साथ देते रहेंगे.

पार्टी के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा बोले- मदन मोहन झा पार्टी को जेब में रखना  चाहते हैं | Former Congress MLA Rishi Mishra Statement On Madan Mohan Jha;  Bihar Bhaskar Latest News -


वही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने की. संचालन प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने किया. बैठक में पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा व पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान दिलाने को लेकर संघ ने अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. बैठक में संघ द्वारा चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. शिक्षकों के सभी समस्याओं के निदान हेतु अग्रामी रणनीति बनायी गयी. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर राय व नरगीश नाज , कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह , सचिव राणा कुणाल सिंह व  जीतेन्द्र कुमार सुधांशु , तिरहुत प्रमण्डल संगठन प्रभारी एजाज अहमद ,जय मंगल सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह , सतेंद्र कुमार , अजय कुमार सिंह , प्रवीण रंजन ,  सावित्री सिंह , ज्ञानती देवी , मो आफताब आलम , अभिजीत कुमार  मो तनवीर अहमद , धमेंद्र पासवान ,अजीत कुमार , उषा मिश्रा , देवानंद दुबे ,जय प्रकाश कुमार , कन्हैया सिंह , चंदन सिंह , लाल बहादुर सिंह , शत्रुघ्न कुमार सिंह , अंशुमान सिंह , राजू कुमार सिंह , शशि भूषण सिंह , ज्योति रंजन , अनिल शर्मा , अखिलेश कुमार , ज्योति रंजन , राजीव कुमार सिंह , रिहितकांत वर्मा , विनोद कुमार सिंह , राम सुभाष सिंह , दिलीप कुमार मिश्रा , मो मनान , संजय कुमार पांडेय , देव कुमार मिश्रा , अशोक कुमार , सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे.