RJD के विधायक विजय कुमार मंडल के बदले सुर, कहा- नीतीश कुमार की यात्रा विकास यात्रा

RJD के विधायक विजय कुमार मंडल ने बीते दिन अपनी ही सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, बिहार सरकार निरंकुश हो गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा था कि, अब कितना समाधान होगा ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन अब विजय मंडल ने अचानक से सुर बदल लिया है. उन्होंने आज कहा कि, नीतीश कुमार की यात्रा विकास यात्रा है और समाधान यात्रा को लेकर दिया गया उनका पहले वाला बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.
आपको बता दें कि विजय मंडल ने अपने दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के विकास के लिए यात्रा कर रहे हैं, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों नेता महागठबंधन को मजबूती से चला रहे हैं. हालांकि विजय मंडल ने इतना जरूर कहा है कि उनका मकसद पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है.
जानकारी के लिए बता दें भोजपुर जिले के दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने सोमवार को भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा से बात करते हुए अपनी ही सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि रोटी, पान और सत्ता बदलते रहना चाहिए..नहीं तो सत्ता निरंकुश हो जाती है और रोटी जल जाती है. इसके बाद कैमरे पर मुखातिब होकर विजय मंडल कहते हैं कि आज सत्ता निरंकुश है। इस दौरान बीच-बीच में जीवेश मिश्रा उनकी हां में हां मिला रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने CM के बारे में कहते हुए कहा कि, आप समाधान यात्रा में जा रहे हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं है. एक बीडीओ-सीओ किसी की नहीं सुनता है.