शरबबंदी पर RJD के एमएलसी ने कहा- तेजस्वी यादव तो खुद पीते हैं लेकिन नीतीश कुमार के सामने उनको बोलने की हिम्मत नहीं

छपरा में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. विपक्ष शराबबंदी को फेल बता रहा है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर झुकने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने शरबबंदी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर बिहार सरकार की नींद उड़ जाएगी. उन्होंने कहा-तेजस्वी यादव तो खुद शराब पीते हैं, वे चाहते हैं कि एक दिन में शराबबंदी खत्म हो जाये लेकिन नीतीश के सामने बोल नहीं पाते हैं.
रामवली सिंह ने कहा बिहार के हर गांव में शराब बन औऱ बिक रही है. नीतीश कुमार की जिद ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. रामवली सिंह ने अपनी पार्टी के नेता के बारे में कहा-सीएम सुनना नहीं चाहते हैं और तेजस्वी यादव को बोलने की हिम्मत नहीं है. जब वह बोल नहीं पाते हैं तब हम छोटे लोग कैसे बोलेंगे.सब जानता है कि शराब नीति फेल है लेकिन कोई बोल नहीं रहा है.
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में आधे से ज्यादा मंत्री-विधायक दारू और बिहार के आधे से ज्यादा ऑफिसर शराब पीते हैं. उन्होंने कहा कि रात में पता करिये कि कितने अफसरो के यहां दारू चल रहा है. कुछ तो ऐसे आदी हैं कि शराब के बिना रह ही नहीं सकते हैं.