Movie prime

RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत अब रहने लायक नहीं रहा

 

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, मैंने अपने बेटे और बेटी को कहा है कि वे भारत छोड़ दें, दूसरे देश की नागरिकता ले लें. अब भारत रहने लायक जगह नहीं रहा. 

अब्दुल बारी सिद्दीकी

आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है. देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश ना लौटने की सलाह दी है.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, 'मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और एक बेटी है जो लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की पास आउट है. देश का जो माहौल है, ऐसे में हमने अपने बेटा-बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब भारत में माहौल नहीं रह गया है. पता नहीं तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे.' 

Bihar Election 2020: राजद के मुस्लिम फेस अब्दुल बारी ने पीएम मोदी को कहा  'दंगेवाला सीएम', जवाब में गिरिराज ने कहा जिन्ना के सपूत - Bihar Election  2020 RJD leader Abdul Bari