Movie prime

लालू यादव को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा- आज केवल राजद ही नहीं बल्कि पूरा देश लालू के साथ खड़ा है

 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का सोमवार को किडनी का ट्रांसप्लांट होना है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दे रही हैं. वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पूजा और हवन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी लालू के लिए प्रार्थना की है.

 Jagdanand Singh to continue as RJD's Bihar chief - Hindustan Times

जगदानंद सिंह ने लालू यादव को लेकर कहा कि, आज पूरा बिहार गरीब और कमजोरों के नेता लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना कर रहा है. जल्द ही हमसब अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने पास पाएंगे। आज केवल राजद ही नहीं बल्कि पूरा देश लालू के साथ खड़ा है. इसके साथ ही आज लालू के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है, इससे यह सबक मिलता है कि सिर्फ खुशी में नहीं बल्कि मुश्किलों में सबको साथ रहना चाहिए.

वैसे बता दें लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अपने पिता के स्वास्थ को लेकर अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा कर रहे है. तेजप्रताप यादव ही नहीं लालू यादव के लिए उनके समर्थक उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे है.