कुढ़नी उपचुनाव में JDU की हार पर मोदी का तंज, कहा- नीतीश कुमार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से मात दी है. इस जीत पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने सीएम से जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, कुढ़नी उपचुनाव में आखिरकार भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. इससे पहले गोपालगंज में भी जीत हासिल किए. इस चुनाव के अंदर महागठबंधन ने अपनी सारी ताकत लगा दिया. लेकिन इसके बाबजूद वो जीत हासिल नहीं कर सके. सुशील मोदी ने कहा कि, कुढ़नी में लालू जी के किडनी ट्रांसप्लांट को भी भुनाने की कोशिश की गई. खुद मुख्यमंत्री ने यहां कई सभाएं की. लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री यह चुनाव नहीं जीता सके. जबकि चुनाव के अंतिम रात में करोड़ों रुपए खर्च किए गए. इसलिए अब मुख्यमंत्री नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए.