तेजस्वी यादव गुंडे की तरह करते है बात, बिहार की जनता उन्हें चुनाव के समय ठंडा कर देगी: सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना किसी नेता का नाम लिए कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री जिनका सीएम बनने का सपना टूटा है, यहां-वहां कर रहे हैं, वो लाइन पर आ जाएं नहीं तो ठंडा कर देंगे. इसपर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर एक लठबंधन सरकार बनाने का काम किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा एक गुंडे की तरह जो बयान दिया जा रहा है कि हम सब को ठंडा कर देंगे, बिहार की जनता 2024 और 2025 के चुनाव में पूरे महागठबंधन को ठंडा करने का काम करेगी.
इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि, वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नहीं मानते हैं. टीएमसी कह रही है कि हम उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं मानते हैं, आप पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नहीं मानते हैं. इसके बावजूद बिहार के महगठबंधन के लोग बिहार के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.