समीर महासेठ के यहां पड़े IT रेड पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये अभी 2024 तक चलेगा
Nov 17, 2022, 17:12 IST
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के पटना आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की. वहीं अब इस मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी डर गयी है, इसलिए इस तरह की छापेमारी की जा रही है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 2024 तक यही होगा. बीजेपी डर गई है, इसलिए छापेमारी की जा रही है. आप देख नहीं रहे हैं कि हेमेंत सोरेन जी के साथ क्या हो रहा है. सब लोग तो जान ही रहे हैं. अब कोई नई बात रह गयी है क्या? बार बार टिप्पणी का कोई मतलब नहीं, जनता सब जान रही है.'