Movie prime

पीयूष गोयल के बयान को लेकर पटना में युवा जेडीयू ने निकाला प्रतिरोध मार्च

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बीते कल संसद में एक चर्चा के दौरान बिहार को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अब विपक्ष द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है. युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के नेतृत्व में आज युवा जेडीयू ने प्रतिरोध मार्च निकाला. कारगिल चौक पर पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया. 

c

आपको बता दें कि दिव्यांशु भारद्वाज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेताओं की बिहार के प्रति क्या सोच है यह बार-बार उनके मुख से उजागर होता रहा है. जिस बिहार ने देश को गौतम बुध, भगवान महावीर, गुरु गोविंद सिंह दिया। जिस बिहार ने देश और दुनिया को लोकतंत्र दिया एवं जिस प्रकार से बिहार के 12 करोड़ बिहारवासियों देश के विभिन्न राज्यों में जिलों में कहीं किसान बनकर कहीं मजदूर बनकर कहीं आईएएस, आईपीएस बनकर मां भारती की सेवा में दिन-रात बिना किसी भेदभाव के लगे हुए है. वैसे प्रांत के लोगों के लिए भारत सरकार के मंत्री का यह बयान काफी दुखद है इससे यह साफ होता है कि वर्तमान भारत सरकार किस प्रकार बिहार के साथ लगातार भेदभाव करती है. 

आगे उन्होंने कहा कि,  देश की सारी महत्वपूर्ण योजनाओं को गुजरात एवं महाराष्ट्र की तरफ मोड़ दिया जाता है बिहार को मिलने वाले फंड पर रोक लगा दी जाती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगातार मांग करने के बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता है. इसलिए नहीं दिया जाता कि कहीं बिहार  विशेष राज्य की मदद से देश की अग्रिम राज्य की सूची में ना  शामिल हो जाए. वैसे आने वाले समय में बिहार ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों को पूरी मजबूती से जवाब देगी। प्रतिरोध मार्ग एवं पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, प्रदेश महासचिव अरूण कुमार सिपाही, चंद्र भास्कर,  राहुल झा,  पुरुषोत्तम पुष्पेश प्रदेश सचिव ऋषभ सिंह,  नीरज यादव, राणविजय चौहान समेत सैकड़ों युवा जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

xxxxxxc

बता दें बीते दिन संसद में राजद सदस्य मनोज झा अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. झा ने कहा कि सरकार को गरीबों और औद्योगिक घरानों पर समान रूप से ध्यान देना चाहिए. इस पर गोयल ने जवाब दिया, ‘‘इनका वश चले तो देश को बिहार बना दें.’’

पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर ऐसा क्या कहा कि मच गया हंगामा, वापस लेनी पड़ी अपनी बात