गया में बाबा साहेब की जयंती पर मूर्ति का अनावरण, मेयर-पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद समेत कई लोग हुए शामिल

गया शहर के वार्ड संख्या- 4 के क़ॉटन मिल स्थित अम्बेडकर नगर महादलित टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता रजनीश कुमार झुना, वार्ड संख्या 4 की पार्षद अनुपमा देवी, पूर्व पार्षद विनोद मंडल ने संयुक्त रूप से मालार्पण व पुष्पांजलि कर किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया।
वहीं सभा संबोधित करते हुए मेयर गणेश पासवान ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, आज जयंती के अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा का अनवारण होने से हमलोगों को खुशी व्याप्त है। इस मौके पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहेब की 135 वीं जयंती पर अम्बेडकर नगर महादलित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनवारण किया गया है, जो निश्चय ही बड़े हर्ष की बात है। किसी भी देश के निर्माण में संविधान की अहम भूमिका होती है। बाबा साहब ने संविधान लिखने का कार्य किया था, निश्चित रूप से उनके इस कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। यह समय होता है, जब ऐसे महापुरुषों को हमलोग याद करते हैं और आने वाली पीढियां को उनके बारे में बताते हैं। स्थानीय मोहल्ला के लोगों ने कुछ समस्याओं के बारे में हमें अवगत कराया है, हमारा प्रयास होगा कि उनकी समस्याओं का अविलंब निपटारा किया जाए। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल, कृष्णा दास, विकास मित्र जय बाबू, सुरेश पासवान, मिथलेश पासवान, राजीव कुमार, चंद्रदेव दास, मिठू, मुन्ना चौधरी आदि उपस्थित थे।
