Movie prime

BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2025 को लेकर जरूरी सूचना जारी की है. यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर होगी. इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना आप BPSC की वेबसाइट bpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 12 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 

BPSC 70th Mains Admit Card 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर जाएं
  • ‘BPSC 70वीं CCE 2025 मेन्स एडमिट कार्ड’ के लिंक पर जाएं
  • यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा
  • अब, लॉगिन पर अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें
  • BPSC 70वीं CCE 2025 मेन्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • BPSC 70वीं CCE 2025 मेन्स एडमिट कार्ड को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सेव करें.