बिहार के लाखों शिक्षकों का होगा तबादला, इस दिन से मिलेंगे लेटर, पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल
May 31, 2025, 15:23 IST

उन्होंने बताया कि 20 जून से शिक्षकों को नए स्कूलों के लिए ट्रांसफर लेटर जारी किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में किसी तरह की मानवीय दखलअंदाजी नहीं होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रहेगी।
ई-शिक्षा कोष एप से मिलेगी हर जानकारी
डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि अब शिक्षकों को अपने ट्रांसफर से जुड़ी सारी जानकारियां ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से उपलब्ध होंगी। वे अपने नए स्कूल का नाम और स्थान भी उसी एप पर देख सकेंगे। इससे अब उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
23 से 30 जून के बीच करना होगा योगदान
शिक्षकों को ट्रांसफर लेटर मिलने के बाद 23 से 30 जून के बीच नए विद्यालयों में योगदान करना अनिवार्य होगा। इस बाबत सभी जिलों के डीईओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि तबादले के बाद शिक्षक समय पर अपने नए स्कूल में योगदान दें।

डीईओ को मिली अहम जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक अब ट्रांसफर के लिए कहीं भाग-दौड़ नहीं करेंगे। आवेदन से लेकर स्कूल आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सत्यापन, वरीयता सूची और नियुक्ति – सब कुछ पोर्टल आधारित व्यवस्था से संचालित किया जा रहा है।