Movie prime

नीतीश के बाद लालू के लिए उठी भारत रत्न की मांग, पटना में लगाए गए पोस्टर

 

बिहार में इनदिनों भारत रत्न की मांग को लेकर खूब सियासत हो रही है। पहले जदयू नेताओं की तरफ से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की गई। जिसके बाद अब राजद की तरफ की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है। पटना में कई जगह इसके लिए पोस्टर भी लगाया है।

पोस्टर में लालू यादव को महीसा और भगवान कहकर संबोधित किया था। पोस्टर में लिखा है- "सामाजिक न्याय के नेता एवं बिहार के आवाज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।  

राजद अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव रंजीत रजक कहना है कि दबे कुचले के आवाजों को बुलंद करने का काम हमारे नेता लालू प्रसाद किया हैं। पहले संविधान होने के बाद भी हक हकदार की बात नहीं कर सकते थे लेकिन हमारे भगवान लालू प्रसाद यादव वैसे वंचित समाज को उठाने का काम किये हैं। राजद नेता ने कहा कि पहले सरकारी कार्यालय में कोई काम कर्मचारी नहीं करता था तब लोग कहते थे कि जाकर लालू जी को बताते हैं उन्ही से शिकायत करते हैं। लालू का नाम सुनते ही कर्मचारी तुरंत काम करता था लेकिन आज फिर पहले वाली स्थिति उत्पन्न हो गयी है आज सरकारी कार्यालयों में लोगों का काम नहीं होता है। 

News Hub