लॉरेंस से धमकी मिलने के बाद बोले पप्पू यादव, हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार...जिसे मारना है, मार दे
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई से धमकी मिलने के बाद आज उनका दर्द छलक पड़ा। पप्पू यादव ने कहा कि गृह मंत्रालय से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डीजीपी, आईजी, एसपी तक से सुरक्षा की गुहार लगा चुका हूं। लेकिन अभी तक कोई सिक्योरिटी नहीं मिली है। मैं तो कहता हूं, जो सुरक्षा है, वो भी वापस ले लो। जिसे मारना है, मार दे। मैंने तो चिट्ठी लिख दी है, कि आप सुरक्षा वापस ले लीजिए।
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले जो लोग हैं, वो नहीं चाहते कि वो मुझसे मिलें। ऐसे लोग जमीन माफिया से मिले हैं। मैंने तो चीफ सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी, आईजी तक से बात की। उनका काम है धमकी देना, मैं अपना काम कर रहा हूं, हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार। मैंने तो चिट्ठी लिख दी है, कि आप अपनी सुरक्षा हटा लीजिए। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। अभी भी मेरे पास कोई सिक्योरिटी नहीं है। जिसको मारना है, आकर मार दे। लेकिन सच्चाई के रास्ते से नहीं हटाऊंगा। सदन और सदन के बाहर लोगों की जो जिम्मेदारी दी गई है, वो काम करूंगा। देश की जनता मेरे लिए भगवान है, उसे मैं इंसान नहीं मानता। उसकी मदद मरते दम तक करूंगा। मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है, हालांकि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं।
आपको बता दें हाल ही में फोन पर पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरा कॉल आया था। जिसमें एक्स पर लॉरेंस को लेकर किए गए कमेंट्स का जिक्र किया गया था। और जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वाई कैटेगरी से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी। दरअसल अपनी पोस्ट में पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो टके का अपराधी बताया था। और 24 घंटे में उसके पूरे नेटवर्क को खत्म करने की बात कही थी। हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से भी पप्पू यादव ने मुलाकात की थी।