Movie prime

छाता के बाद अब सामने आया सैंडल कांड, सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस राबड़ी देवी की दिखी सैंडल संभालते?

 

राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जब से स्वस्थ्य हुए है तब से वो लगातार बिहार के दौरे पर निकल रहे हैं. कुछ दिन पहले लालू गोपालगंज के थावे मंदिर भी पहुंचे थे. वहां मां भवानी की पूजा अर्चना की थी. हालांकि इस दौरान डीएसपी द्वारा लालू को छाता लगाने की तस्वीर सामने आने के बाद उसको लेकर खूब सियासत हुई थी. लेकिन सोमवार को लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. लेकिन इस दौरान एक तस्वीर और वीडियो सामने आई जिसने छाता कांड का याद को ताजा कर दिया. 

From the India Today archives (1997) | The political education of Rabri Devi  - India Today

दरअसल पूजा-पाठ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी सैंडल संभाल रही है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर और बाहर भी दिख रही है. देखने से लगता है कि महिला पुलिसकर्मी राबड़ी-लालू की सुरक्षाकर्मियों में से एक है. हालांकि न्यूज़ हाट इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. जिस तरह वह सैंडल लेकर जा रही है, उससे तो यही लगता है कि सैंडल राबड़ी देवी की ही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी सैंडल को हाथ में लेकर जा रही है, जबकि उसने खुद जूते पहने हुए है. हालांकि वीडियो देखने से स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सैंडल किसकी है. 

वैसे बीते दिन जब लालू प्रसाद यादव गोपालगंज गए थे तो उस वक्त छाता को लेकर विवाद सामने आया था. जब वो गोपालगंज गए थे तो उस वक्त खूब बारिश हो रही थी. डीएसपी उनके साथ छाता लेकर चल रहे थे. इसको लेकर बीजेपी ने खूब हमला बोला था. अब एक बार सैंडल को लेकर चर्चा हो रही है.