Movie prime

तेजस्वी यादव के CM फेस को अखिलेश सिंह का फुल सपोर्ट, बोले- कृष्णा अल्लावरु को राजनीति की समझ नहीं

 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन(महागठबंधन) में सीएम फेस को लेकर  रस्साकशी जारी है. राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस भी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस राज्यसभा सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. 2020 विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी थे और इस बार भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं.

वहीं अपने पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि कुछ बयान वीरों को बयान देने की आदत है. उनको बयान देने से बचना चाहिए. कांग्रेस बहुत गंभीरता से बिहार विधानसभा चुनाव को ले रही है. विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां व्यापक तौर पर काम हो रहा है.

अखिलेश सिंह से पूछा गया कि बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कहते हैं कि महागठबंधन का CM कैंडिडेट कौन होगा यह महागठबंधन बैठक में तय होगा. वे तेजस्वी को मानने को तैयार नहीं. पायलट ने कहा कि बहुमत आने पर सीएम कौन होगा यह तय होगा. जबकि तेजस्वी ने पटना में दो दिन पहले ही RJD के भुईंयां मुसहर सम्मेलन में खुद को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार मानते हुए कहा कि अपने बेटे तेजस्वी को आशीर्वाद दीजिए, मुख्यमंत्री बनाइए. इसपर अखिलेश सिंह ने अपने ही प्रभारी पर अटैक करते हुए कहा कि जिनको राजनीति की समझ नहीं है वह इस तरह की बात कर सकते है.

उन्होंने कहा कि मैं सीधे तौर पर बोलता हूं बीजेपी जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसको अकेले हिम्मत नहीं है बिहार में चुनाव लड़ने की. वो नीतीश, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग को साथ रखे हुए है. इसलिए कांग्रेस बिहार में कैसे अकेले लड़ेगी. कांग्रेस को गठबंधन में लड़ना है. अकेले कांग्रेस नहीं लड़ेगी. कांग्रेस बिहार में आत्मघाती कदम नहीं उठा सकती है.